बेस्ट कृष्णा पुष्कर पंवार, बेस्ट राधा जानवी सामटा
( words)

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर साईं इंटरनेशनल स्कूल में बेस्ट राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं भगवान कृष्ण,राधा और गोपियों के परिधान में सज-धज कर आए। राधा-कृष्ण की रंगबिंरगी वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में सिस बेस्ट कृष्णा पुष्कर पंवार को चुना गया एवं बेस्ट राधा जानवी सामटा को चुना गया। वहीं स्कूल के अध्यापकों ने अपनी-अपनी कक्षा में सभी बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक रमिंद्र बावा ने कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों, स्टाफ एवं अभिभावकों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।