विद्युत व दूरसंचार विभाग से होने वाली परेशानी का नहीं हो पा रहा है निदान
विधानसभा क्षेत्र अर्की की क्यार कनेता, मटेरनी व जयनगर के ग्रामीणों द्वारा जनमंच में उठाए विद्युत और दूरसंचार विभाग से होने वाली परेशानी के मुद्दे पर अभी तक विभाग कुंभकरणी नींद सोये हुए हैं। विद्युत विभाग व दूरसंचार विभाग द्वारा हो रही परेशानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कई वर्षों से चली आ रही विद्युत व दूरसंचार विभाग से होने वाली परेशानी का कारण है। बैठक में लोगों ने विभागों के ढुलमुल रवैये पर रोष व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति ठीक न होने से लोगों के व्यवसाय पर बहुत असर पड़ रहा है। वहींं बैंक कार्य व अन्य विभागों में कार्य कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीणों ने बताया कि जनमंच द्वारा भी इस मामले को उठाया गया था परंतु विभागों ने लोगों की इन समस्याओं की अनदेखी की है। ऐसे में उन्होंने सरकार व इन विभागों को अग्रिम चेतावनी दी है कि यदि इन परेशानियों को दूर नहीं किया जाएगा तो ग्रामीण ठोस कदम उठाने को मजबूर हो जायेंगें जिसकी जिम्मेदारी सरकार व विभाग की होगी। बैठक में जय नगर निवासी, शिक्षण संस्थान, दुकानदारों, ग्रामीण, लघु उद्योगों से जुड़े लोग, व लोकमित्र केंद्र के लोगों ने भाग लिया।
इस बारे में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग केएल शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में मीडिया द्वारा ही यह मामला आया है और जल्दी ही ग्रामीणों की विद्युत की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
दूर संचार विभाग के अधिकारी एच के मीणा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया।