एसडीएम अर्की ने मौके का किया मुआयना, जेई को दिए एस्टीमेट बनाने के आदेश
( words)

अर्की में शुक्रवार को लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी व 50 फुट के करीब पहाड़ी भूमि कटाव होकर नाले में जा गिरी। यह घटना प्रातः लगभग 6:30 बजे वार्ड नंबर 5 सेवानिवृत्त अध्यापक नन्द लाल गुप्ता के घर के समीप हुई। इस घटना से सड़क पर आवाजाही पुरे तरीके से रुक गई। गनीमत यह रही कि यह हादसा स्कूल व कार्यालय के समय से पहले हो गया अन्यथा पहाड़ी खिसकने के कारण स्कूली बच्चों या विभिन्न विभागों में जाने वाले कर्मचारियों के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती थी।
इस बारे में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला का कहना है कि मैंने स्वयं मौके का मुआयना किया है व अति शीघ्र नगर पंचायत अर्की के जेई को एस्टीमेट बनाने के आदेश दे दिए गए है ताकि यहां डंगा लगाया जा सके।