हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति करेगी नशे के खिलाफ जागरूक

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला सोलन कमेटी की बैठक डॉ टी डी वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें राज्य कमेटी से मीनू पुन विशेष रूप से उपस्थित हुई। बैठक में विभिन्न एजेंडा के उपर चर्चा कि गई। इसमें राष्ट्रीय व राज्य स्तर के महत्वपूर्ण आह्वान को जिला स्तर में लागू करने पर भी योजना तैयार की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि 1 सितम्बर को नई शिक्षा नीति पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। 5 सितम्बर को अध्यापक दिवस व 8 सितम्बर को अंतरराषट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा।जिला कमेटी की बैठक में सीता राम ठाकुर , रमेश ठाकुर, लायक राम, वरुण मिन्हास, गरिमा, सतीश कपूर ,गुलाब सिंह नामधारी उपस्थित हुए।
युवा बचाओ अभियान के तहत जिला में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए युवाओं का नशे के ज्वलंत मुददे पर सम्मेलन किया जाएगा जो 29 सितम्बर को किया जाएगा। इस अभियान के तहत कॉलेज, स्कूल, आई टी आई और हर तरह के युवाओं के मध्य इस अभियान को चलाया जायेगा।
- बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला में कला जत्था को सक्रिय करने के लिए प्रयास किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विशेष रूप से कला जत्था संयोजक गुलाब सिंह नामधारी की होगी और कला जत्था के माध्यम से जिला में शिक्षा पर्यावरण समता और युवा बचाओ अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए कला जत्था उपसमिति की बैठक कर योजना बनाई जाएगी।