मनोहर का कवर सॉंग लिखे जो ख़त तुझे लांच

- जल्द ही माँ के भजन गाते नजर आयेंगे मनोहर
- बिलासपुर के फोक गाने पर भी कर रहे है काम
बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले मनोहर द्रोच का कवर सॉंग "लिखे जो ख़त तुझे " लांच हो गया है। इस गीत का ऑडियो व वीडियो वर्जन एक साथ लांच किया गया है। इस गीत को मनोहर ने खुद गाया है जबकि इस गीत में संगीत जुखाला के युवा म्यूजिक निदेशक अजय भट्ट ने दिया है । इस गीत को रियल वन प्रोडक्शन कुल्लू ने तैयार किया है । इस गीत को मनाली की हसीन वादियों में फरमाया गया है । मनोहर का यह पहला कवर सॉंग है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है। मनोहर ने बताया कि वह माँ के भजन पर काम कर रहे है जो लगभग पूरा ही होने वाला है जल्द इसे भी दर्शको के बीच लाया जायेगा। इसके अलावा वह बिलासपुरी फोक गीत पर भी काम कर रहे है भविष्य में इस फोक गीत के माध्यम से वह बिलासपुर की विरासत व संस्कृति से लोगो को अवगत करवाएंगे।
31 वर्षीय मनोहर द्रोच पेशे से दुकानदार है और उन्हें बचपन से ही संगीत का शोक है। स्कूल कॉलेज में जब भी कोई कार्यक्रम होता था तो मनोहर उस कार्यक्रम में गीत गाकर भाग लेते थे । मनोहर ने इस क्षेत्र में कहीं से भी कोई प्रशिक्षण नही लिया है बल्कि यह कला उनके अन्दर बचपन से खुद ही है। मात्र कॉलेज में उन्होंने संगीत विषय रखा था जहाँ पर उन्होंने संगीत की बारीकियां सीखी। इसके अलावा कहीं से भी कोई अन्य प्रशिक्षण नही लिया है।
फिलहाल यह गीत रियल वन प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। मनोहर के पिता लक्षमण दास राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत है जबकि माता गृहणी है। मनोहर का गायक बनने का सपना बचपन से था परन्तु पैसे के आभाव में वह इस क्षेत्र में ज्यादा कुछ नही कर पाए । अब वह खुद दूकान करते है और वहाँ से पैसे कमा कर उन्होंने इस गीत को बनाया है। मनोहर ने बताया की अब जल्द ही माँ का भजन और बिलासपुरी फोक गीत आने वाला है । अगर लोगो का रिस्पोंस अच्छा रहा तो वह आगे भी गीत निकालते रहेंगे।