पहाड़ दरकने का डर, तबाह हो सकता है पूरा गांव
ग्राम पंचायत बुघार के सिहाली गांव में गत दिनों हुई भारी बरसात ने भारी कहर ढाया है। गांव के कई मवेशी पानी में बह गए, कई गौशाला एवं रिहायशी मकानों को भारी क्षति पहुंची है। गांव के ऊपर स्थित एक बड़ा पहाड़ दरककर कभी भी गिर सकता है जिससे गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं। लोगों में इतनी दहशत है कि लोग रात को सो नहीं पाते।उन्हें डर है कि कहीं ऊपर से पहाड़ गिर कर उनके मकानो के ऊपर आ गया, तो पूरा गांव तबाह हो सकता है।इस स्थिति का जायजा लेने जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि अभी गांव के ऊपर एक और पहाड़ी धंस रही है जिसकी भारी चट्टाने कभी भी दरककर घरों को ऊपर गिर सकती है। उन्होंने कहा तुरंत ही इन्हें हटाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लोक निर्माण विभाग अर्की अधिशाषी अभियन्ता सोनी के ध्यान में लाया गया है, उनसे आश्वासन मिला है कि सहायक अभियंता दाड़लाघाट को मौके का जायजा लेने के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया है और त्वरित ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।