धुंधन में ग्रीन फ्यूचर इको क्लब के सदस्यों ने किया पेयजल टंकी को साफ़
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन में ग्रीन फ्यूचर इको क्लब के सदस्यों ने पेयजल टंकी को साफ़ किया व साथ लगती नालियों की निकासी भी सही की। यह कार्य इको क्लब प्रभारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में किया गया। बरसात में जल जनित रोगों के बढ़ने की संभावना होती है जिसके तहत टंकी में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया। प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने क्लब के सदस्यों को बताया कि पानी को उबाल कर व छान कर ही सेवन करें व जल को व्यर्थ ना गवाएं।