श्री नैना देवी में पुलिस ने किया जागरूकता शिविर का आयोजन
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पुलिस के द्वारा नशा निवारण विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने स्थानीय दुकानदारों, गाड़ी चालकों, नशा निवारण समिति के सदस्यों और स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के साथ चर्चा की। सभी को नशे से बचने और अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए जागरूक किया गया। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि आजकल नशे का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ता चला जा रहा है और जिला बिलासपुर पुलिस ने पूरी तरह से इस पर शिकंजा कसा है। इस साल अभी तक 80 से ज्यादा मामले पुलिस ने नशा नशे के खिलाफ दर्ज किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्वयं और अपने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दे। बच्चों पर ध्यान रखें। इसके अलावा बच्चा चोरी की जो अफवाह है उन पर भी ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि वह जो भी अफवाहें फैल रही है यह मात्र एक अफवाह है और जो घुमारवीं में या और जगह से मामले सामने आए हैं वह सभी अफवाह निकली है।
ट्रेफिक नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि वह गाड़ी चलाते समय या मोटरसाइकिल चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करें और हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाएं और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें या सब उनके सुरक्षा के लिए है और इसमें कभी भी कोताही ना बरतें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है। अगर कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है उसके बारे में पुलिस को सूचित करें ।पुलिस उस पर व्यापक कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर नशे का कारोबार नहीं होना चाहिए और अगर ऐसे कई मामले सामने आते हैं तो पुलिस उन पर सख्ती से कार्रवाई करेगी। इस मौके पर थाना कोट प्रभारी कुलदीप ने भी स्थानीय लोगों से अपने विचार साझा किए और उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर चौकी प्रभारी नीलम शर्मा भी मौजूद रहे।