पीओ में पुलिस ने महिला से चरस की बरामद
बुधवार को पुलिस थाना रिकांग पेओ की पुलिस टीम को एक महिला के कब्जे से 30 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता मिली है। 05 अगस्त की शाम पुलिस टीम द्वारा काशंग खड्ड के पास आने जाने वाले वाहनों व संदिग्ध तत्वों की चैकिंग की जा रही थी। समय करीब 06.00 बजे शाम एक महिला पैदल चलती हुई ठोपन से पंगी की तरफ आई तो संदेह होने पर उसे चैकिंग के लिए रोका गया। इस महिला ने अपना नाम सोनम निवासी ठियोग, जिला शिमला बतलाया। तलाशी के दौरान उपरोक्त सोनम के हाथ में पकड़े लिफाफे के अंदर से 30 ग्राम चरस बरामद की गई। सोनम द्वारा इस प्रकार अवैध रूप से चरस अपने कब्जे में रखने पर इसके विरूद्ध थाना रिकांगपियो में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है तथा उपरोक्त महिला को गिरफ्तार किया जाकर इसे जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।