स्वच्छता अभियान में महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया

स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत घनागुघाट के महिला मण्डल कलाहरण की महिलाओं ने बीडीसी सदस्य हीरापाल व महिला मंडल की प्रधान मालति देवी की अगुवाई में गांव के आसपास उगी गाजर घास को उखाड़ा। इसके साथ ही उन्होंने रास्तों की साफ सफाई भी की, वहीँ इधर-उधर पड़े कूड़ा कर्कट को एकत्रित कर कूड़ेदान में डाला। बीडीसी सदस्य हीरा पाल ने कहा कि महिला मंडल कलाहरण समय में इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान अब जन आंदोलन बन गया
है और इसके अब सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे है।उन्होंने सभी लोगों से आह्वाहन किया कि वह अपने आप पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे।इस मौके पर कला देवी,मीरा देवी,सोमा देवी,सत्या व लता देवी सहित अन्य महिलाये मौजूद रही।