धार्मिक स्थलों में भ्रमण का विद्यार्थियों ने लिया आनंद

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट के आठवीं कक्षा के 43 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर मोहन हेरिटेज पार्क सोलन गए। छात्रों ने पार्क में बनी हिंदू देवी देवताओं की सुंदर मूर्तियों को देखकर अति प्रसन्नता व्यक्त की व उन मूर्तियों की भव्यता देखकर आश्चर्यचकित हुए। पार्क के बाहर जंगली जीव,हाथी,शेर,बारहसिंगे, जिराफ,घोड़ा,पक्षियों की बनी आकृतियों का भी बच्चों ने खूब आनंद लिया।अश्वनी खड्ड के साथ स्थित पार्क का प्राकृतिक दृश्य बड़ा ही मनोरम लग रहा था।इसके बाद बच्चों ने संकटमोचन मंदिर में मत्था टेका। वहीं सभी बच्चे संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे और पार्क में बच्चों के खेलने के लिए बने गोल चक्कर झूला आदि का आनंद भी लिया गया | इस यात्रा में बच्चों के साथ मेडम मंजु,जयपाल शर्मा तथा अन्य स्टाफ के सदस्य बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे थे।प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने बताया कि शिक्षण से हटकर बच्चे बाह्य ज्ञान व पर्यटन स्थलों की जानकारी हासिल कर सकें इसलिए ऐसे शैक्षणिक भ्रमण करवाए जाते हैं।ताकि विद्यार्थियों का शारीरिक,बौद्धिक व मानसिक विकास हो सके।