बिलासपुर की निधि दास ने शूटिंग में झटके दो गोल्ड, एक सिल्वर
- शूटिंग में पहले भी कमा चुकी है नाम
हिमाचल प्रदेश राइफल एशोसिएशन शिमला एवं जिला चंम्बा द्वरा चंम्बा जिले में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर की निधि दास जिला बिलासपुर ने 50 एम एयर राईफल क्वेलिफाइड कर स्वर्ण पदक जीता। नगर के व्यवसायी दिनेश पाल दास उर्फ मुन्ना की पुत्री निधि वर्तमान में एचएएस की तैयारी कर रही है । निधि दास ने बताया कि वह बचपन से शूटिंग का शौक रखती आई है और आज इस मुकाम तक पहुंचने में उसके पिताजी दिनेश पाल और बड़े भाई आदित्य दास का सहयोग रहा है। वह आगे चलकर देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहती है। पूर्व में भी वह राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में न सिर्फ बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी है बल्कि पदकों के साथ जिले का नाम भी रोशन कर चुकी है। सोलन के पाइनग्रोव स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद निधि ने स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की है। निधि का मानना है कि शूटिंग एक बहुत बेहतरीन खेल स्पर्धा है, लेकिन बिलासपुर, हिमाचल में सुविधा न होने के कारण कोई खिलाड़ी इस खेल में आगे नहीं निकल पाता है।