गौशाला गिरने से संकट में बीपीएल परिवार

कुनिहार में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र में कई मकान गिर गए।ऐसा ही एक वाक्या कुनिहार उप मंडल के कोठी पंचायत के अंतर्गत हरदेवपुरा जुबला गांव में पेश आया है, जहाँ स्थानीय निवासी धनी राम चौधरी की गौशाला की दीवार ढह जाने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। गनीमत ये रही कि इस गौशाला में एक गाय और छोटी बच्छी को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह बाल बाल बचीं। गोशाला का बाकी हिस्सा भी कभी भी गिर सकता है।धनी राम चौधरी बीपीएल परिवार से सम्बंध रखता है।गरीब परिवार के होने की वजह से वह गौशाला की मरम्मत करवाने में असमर्थ है,उसने पंचायत के माध्यम से प्रशासन से मुवावजे की मांग की है। यद्यपि हल्का पटवारी धीरज कुमार ने मौका पर जाकर नुकसान का मुआयना करके रिपोर्ट तैयार कर दी है।