विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में किया जागरूक
( words)
- युवाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी - राजेश मेहता
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एंव रोजगार विभाग की ओर से जिला स्नातकोतर महाविद्यालय में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के सन्दर्भ में युवाओं के लिए व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर लगाया गया जिसमें विभिन्न विभागों से आए हुए विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग के बारे में युवाओं को अवगत करवाया। उन्होने बताया कि युवाओं को विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में परामर्श दिया गया। उन्होने बताया कि इस कार्य में स्नातकोतर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. बच्चन सिंह ठाकुर और सह संयोजक डा. सुरेश कुमार का इस शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। उन्होने बताया कि इस शिविर में काॅलेज के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन आधिकारी एस.के. पराशर, सहायक निदेशक पशु पालन विभाग डा. विनोद कुंदी, मुख्य प्रबंधक अग्रणी यूको बैंक के.के. जसवाल, प्रधानाचार्य राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अजेश कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक ठाकुर, प्रतिनिधि जिला उद्यान विभाग राम लाल संधू, प्रधान औधोगिक संघ प्रेम डोगरा, प्रतिनिधि जिला उधोग केंद्र सरवन कुमार, सह संयोजक हिमाचल कौशल विकास निगम कुमार गौरव, अधीक्षक ंसर्व राजेश मेहता, भूपेश शर्मा के अतिरिक्त काॅलेज के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।