परवाणु-बनासर मार्ग में खाई में गिरी कार, दो घायल
( words)
- एक की हालत गंभीर चंडीगढ़ रैफर
पुलिस थाना परवाणु के तहत परवाणु-बनासर सडक़ मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों को चोटे आई है, जिसमें से एक की हालत नाजुक होने पर चंडीगढ़-32 सैक्टर स्थित अस्पताल में रैफर किया है। जानकारी के अनुसार सन्नी पुत्र झड़वा निवासी गांव बीड़ घाघर जिला पंचकुला हरियाणा व उसके साथ अन्य एक साथी संदीप कामली बनासर संपर्क मार्ग से टी.टी.आर्र हाईटस होल से बचा हुआ खाना लेने कार के माध्यम से गए थे। जब वह वापस आ रहें थे तो संढोग मंदिर के पास इनकी कार अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई, जिससे उसे हल्की चोटे व उसके साथ संदीप को काफी चोटे आई है। एस.एच.ओ. पुलिस थाना परवाणु रुपेश कांत ने मामले की पुष्टि की है।