सोलन जिला में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नई दिल्ली से ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के शुभारंभ के अवसर पर जिला में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। जिला स्तर का कार्यक्रम ठोडो मैदान में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता ने की।
इस अवसर पर जिला के सभी खंड विकास अधिकारी कार्यालयों, विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया और युवाओं एवं अन्य को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की जानकारी दी गई।भानु गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस उद्देश्य के साथ ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का शुभारंभ किया गया है उसे हम सभी को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि ‘फिटनेस शून्य प्रतिशत का ऐसा निवेश है जिसके लाभ अनंत हैं।’ उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री के शब्दों को अक्षरशः जीवन में उतारना होगा। मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट रहना जहां व्यक्तिगत रूप से आवश्यक है वहीं प्रदेश एवं देश के विकास में योगदान के लिए यह अपरिहार्य भी है। उन्होंने कहा कि आज से हम सभी को अपनी दिनचर्या में फिटनेस के लिए समय को शामिल करना होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि फिटनेस के लिए समय निकालें और नियमित व्यायाम करें।