राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एसीसी बरमाणा डीएवी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज एसीसी बरमाणा व डीएवी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी निधि शर्मा, मेनिका पाल, दीपा ठाकुर, दीक्षा ठाकुर, शालिनी ठाकुर व शैलजा शर्मा ने शिरकत की। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता इस दी। अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ियों का डी ए वी बरमाणा पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व बच्चों ने शानदार स्वागत किया। स्कूल में पढ़ाई व खेल के क्षेत्र में अव्वल आये बच्चों को विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में निधि शर्मा, शैलजा शर्मा, मेनिका पाल व दीपा ठाकुर ने कहा कि हमारी जिंदगी में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है। जीतना पढ़ाई की अहमियत है उतनी ही खेल की भी। खेल से हमारा शरीर तन्दरूस्त रहता है। इसलिये सभी को पढ़ाई के साथ साथ कोई ना कोई खेल जरूर खेलना चाहिए। इस अवसर स्कुल प्रधनाचार्य सुनील गांगटा ने सभी अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया।