गांव हवानी में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत मांगल के गांव हवानी में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बीडीसी सदस्य सुरेश ठाकुर तथा वार्ड सदस्य हवानी जयराम ठाकुर ने की। बीडीसी सदस्य सुरेश कुमार ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी मिल सके इसके लिए चिकित्सकों द्वारा लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाती है।उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर मांगल पंचायत के हर गांव में लगवाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ अल्ट्राटेक कंपनी के सहयोग से भी हर गांव को छोटी-छोटी स्कीमों से जोड़ा जा रहा है,जैसे गांव में सिलाई कढ़ाई,महिला मंडल को सहयोग करवाना तथा गांव में सीएसआर के अंदर काम करवाना इत्यादि है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अल्ट्राटेक कंपनी के सहयोग से गांव पडयार में श्मशान घाट,भलग गांव में रेन शेल्टर बाथरूम,गांव बागा में रेन शेल्टर बाथरूम तथा शालूघाट में भी रेन शेल्टर का काम किया जा रहा है। इसके अलावा मांगल पंचायत में सड़क की रिपेयर का काम करवाना तथा हर स्कूल में बच्चों के लिए अलमारी,दरिया,वॉलीबॉल,डेस्क आदि दिलवाना भी उनकी प्राथमिकता में है। बीडीसी सदस्य सुरेश ठाकुर ने कहा मांगल पंचायत के अंदर लगभग 40 लाख से ऊपर बीडीसी के माध्यम से अल्ट्राटेक कंपनी से काम लिया जा रहा है।सुरेश ठाकुर ने कहा कि अभी कंपनी में और भी कई मुद्दों पर बात हो रही है इसके साथ-साथ मांगल व बैरल पंचायत में बेरोजगारी की समस्या बहुत ज्यादा है तथा रोजगार को लेकर आज भी मांगल की तरफ से बीडीसी के द्वारा लगभग 1 साल पहले रोजगार का मुद्दा हाईकोर्ट शिमला में डाला गया है।