ग्राम पंचायत दानोघाट के पंचायत प्रतिनिधियों का सामुहिक इस्तीफा

विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत दानोघाट के प्रधान,उपप्रधान व समस्त पंचायत सदस्यों ने उपायुक्त सोलन को त्यागपत्र देकर खलबली मचा दी है। ग्राम पंचायत प्रधान,उपप्रधान व सात पंचायत सदस्यों का आरोप है कि पंचायत सचिव दानोघाट तेजेन्द्र वर्मा की कार्य प्रणाली संतोष जनक नहीं है। तेजेन्द्र वर्मा पिछले एक वर्ष से पंचायत के विकास कार्य में बाधा पहुंचाते आ रहे है और हमें समय पर कार्य की अदायगी नहीं की जाती जिसके कारण हम कोई भी कार्य पूर्ण नहीं कर पा रहे है। पिछले छ माह से पंचायत बैठक कभी भी समय पर नहीं हुई है सचिव अपनी मर्जी से बैठक की तिथि से आगे पीछे करते है। दिनांक 27 अगस्त 2019 को भी पंचायत बैठक थी लेकिन सचिव ने कार्यवाही में सभी वार्ड सदस्य के हस्ताक्षर करवाए और 12 बजे से पहले बैठक छोड़ कर चले गए। जिसके कारण पंचायत के सभी प्रस्ताव नहीं लिखे गये इसके व्यवहार से दुखी होकर सभी पंचायत प्रतिनिधि उपायुक्त सोलन को अपना त्याग पत्र दे रहे है। पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत दानोघाट में गांवों में विकास कार्य कराने मेें स्थानीय लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग नहीं किया जा रहा है।उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई न होेने का आरोप लगाया।पंचायत प्रतिनिधि सदस्यों ने त्यागपत्र की कापी डीपीओ सोलन व बीडीओ कुनिहार को भेज दी है।
ग्राम पंचायत दानोघाट में प्रधान,उपप्रधान समेत 7 सदस्य है, जिसमें पूरी कार्यकारणी ने पंचायत सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।उपायुक्त सोलन में त्यागपत्र के साथ पहुंचे समस्त पंचायत कार्यकरणी का कहना है कि पंचायत सचिव तेजेन्द्र वर्मा की कार्य प्रणाली संतोष जनक नहीं है ओर मनमर्जी व अपने रवैये से विवश होकर दानोघाट पंचायत के प्रधान,उपप्रधान व समस्त 7 सदस्यों ने अपने अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ रहा है।त्यागपत्र देने वालों में पंचायत प्रधान रामदेई,उपप्रधान राजेश कुमार,पंचायत सदस्य मस्तराम,निर्मला देवी,नर्वदा देवी,बिमला देवी,नर्वदा देवी,देवेंद्र कुमार,लता शामिल हैं।
बॉक्स....
जब इस बारे विकास खंड अधिकारी कुनिहार विवेक पॉल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई भी शिकायत मेरे पास नही आई है।इस बारे जिला पंचायत अधिकारी सोलन से बात करे।
जब इस बारे जिला पंचायत अधिकारी सोलन सुभाष अत्रि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास इस तरह का एक दानोघाट पंचायत की ओर से शिकायत पत्र आया है,जिसे उपायुक्त सोलन को प्रेषित कर दिया है जैसे ही वहाँ से जो आदेश आता है वैसे ही कार्यवाही की जाएगी।