मशीन में आई खराबी के चलते नहीं हो सकी कुणी व गम्बर पूल की भार क्षमता जांच

कुनिहार लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन के तहत कुनिहार नालागढ़ मार्ग पर बने कुणी व गम्बर पूल की भार क्षमता की जांच शुक्रवार को होनी थी।परन्तु कुणी पुल पर ही जांच मशीनरी में खराबी आ गई। उक्त मशीनरी से युक्त ट्राला पुल पर एक ओर झुक गया व टायर हवा में उठ गए जिसके चलते जांच नहीं हो सकी।
विदित रहे कि इस मार्ग पर बने पुलों की कंडीशन काफी दयनीय है व कुछ वर्ष पूर्व विभाग ने अपने कर्मचारी को यंहा नियुक्त करके पुल पर से एक समय मे एक वाहन निकालने की हिदायत जारी की थी।हैदराबाद के इंजीनियर इन पुलों की जांच के लिए सुबह 10 बजे कुणी पुल पहुंचे ।आठ सदस्यीय दल अपने उपकरणों को पुल पर निरीक्षण के लिए अभी लगा ही रहे थे कि उपकरणों से लैस गाड़ी एक ओर झुक गई व गाड़ी के अगले टायर हवा में उठ गए।हालांकि 10 बजे से पुल की जांच कर रही इंजीनियरों ने काफी जद्दोजहद के बाद करीब 2 बजे मशीनरी को पुल से हटाया, पर जांच अधूरी रह गई।
सब डिवीजन कुनिहार के सहायक अभियंता राज कुमार शर्मा ने बातचीत में बताया कि भार क्षमता जांचने वाली मशीनरी के सेंसर्स में जांच के दौरान खराबी आ गई व पुलों का निरीक्षण नही हो पाया।गाड़ी को फिलहाल सड़क के साथ खड़ा कर दिया है व चंडीगढ़ या दिल्ली से एक्सपर्ट टीम आ कर मशीनरी को ठीक करेगी व पुलों की जांच की जाएगी।