इन्नर वहील क्लब सोलन मिडटाउन ने बांटें कपड़े और सामान
( words)

इन्नर व्हील क्लब सोलन मिड्टाउन की सदस्यों ने वीरवार को चम्बाघाट में स्थित झुग्गी झोपड़ियों के लोगों और बच्चों को कपड़े,जूते,रोज़ मर्रा की ज़रूरत का सामान और खाने की चीज़ें बाँटी। क्लब के प्रधान सविता भल्ला ने बताया कि संस्था ज़रूरतमंदों की मदद करती है।
क्लब के इस साल के मुहिम मिशन ममता-ओरफ़न फ़्री इंडिया को मद्देनज़र रखते क्लब ने ऑटो रिक्शायों पर जागरूकता बैनर लगाए ताकी लोग अनाथ बच्चों की किसी भी प्राकार से मदद करें। इस कार्यक्रम में सविता भल्ला,शैली पहुजा,रेणु शर्मा,रैना गुप्ता,मोनिका बंसल,अंजू पब्याल,सुनीता अग्रवाल और अलका वर्मा शामिल रही।