बीबीएन क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के संदर्भ में बैठक आयोजित
राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में आज उपमंडलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ में गौवंश संवर्धन तथा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़(बीबीएन) क्षेत्र को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए बैठक आयोजित की गई। उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। अशोक शर्मा ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी विभागों को उचित दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए आम लोगों को भी प्रशासन को सहयोग प्रदान करना होगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन व निकायों को निर्देश दिए कि विभिन्न मार्गों पर लावारिस अवस्था में प्राप्त पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गौशाला संचालक गौवंश के गोबर, मूत्र एवं दूध से बनने वाले उत्पादों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है तथा पहाड़ी गाय का इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बैठक में हांडाकुंडी में एचपीएसआईडीसी द्वारा 114 बीघा भूमि पर निर्मित की जा रही गौशाला परियोजना की भी समीक्षा की। उपमंडलाधिकारी प्रशांत देष्टा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह हांडाकुंडी में बनने वाली गौशाला और बीबीएन को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए समर्पित होकर कार्य करें ताकि लक्षित कार्य को तय समय के भीतर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशु सभ्य समाज की पहचान नहीं है। इनसे जहां सड़क दुर्घटनाएं हो रही है वहीं ये पशु किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हांडाकुंडी में फेसिंग का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, खंड विकास अधिकारी राजकुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पाठक, डॉ. राजीव वालिया, पुलिस उप निरीक्षक शिवराम किशन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गौशालाओं के संचालक उपस्थित थे।