एड्स के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन
( words)
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एचआईवी और एड्स पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रधानाचार्य जनेश कपूर, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रैली में छात्रों ने एचआईवी जागरूकता के बारे में नारे लगाए और लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न पोस्टर प्रदर्शित किए। रैली की अगुवाई एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनीला गुप्ता और संदीप कुमार की देखरेख में आयोजित की गई। इसके अलावा,छात्रों को आशा कार्यकर्ता अनीता कुमारी और रीना ठाकुर द्वारा एचआईवी,व्यक्तिगत स्वच्छता और सहरसा योजना के बारे में बताया गया। इस मोके पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों सहित बच्चे उपस्थित रहे।