राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया

डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों ने खेल दिवस के मौके पर विभिन्न खेलों में अपने हुनर को दिखाया। इन खेलों में हर्डल रेस आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही स्कूल में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2019 में ऑनलाइन पंजीकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला सोलन के 72 से अधिक स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया।इस में मुख्य रूप से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंजयाट के प्रधानाचार्य डॉक्टर हेतराम वर्मा व दाड़लाघाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा तथा डीएवी अंबुजा के प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर और सोलन जिला के विज्ञान समन्वयक अमरीश उपस्थित रहे। अन्य गतिविधियों में स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का लाइव टेलीकास्ट सुबह 10:00 बजे से विभिन्न कक्षा के विद्यार्थियों को दिखाया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने विभिन्न गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन हेतु विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।