किसानों के लिए आयोजित किया जागरुकता शिविर
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाहड के गांव वाला मे जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विषय वाद विशेषज्ञ अशोक चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में किसानों को 60 साल की आयु पूरी करने पर 3 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी को 15 सौ रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी और जिस किसान के पास दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि होगी वे इस योजना के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 40 वर्ष की आयु के किसानों के लिए यह एक स्वैच्छिक और योगदान आधारित पेंशन योजना है। इस योजना को छोटे किसानों के लिए बनाया गया है । इसलिए इसमें जमीन की सीमा है। उन्होंने किसानों से आवेदन किया कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का नामांकन लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु से योजना में शामिल होने वाले किसान को 55 रुपए और 40 वर्ष की उम्र में योजना में आने वाले किसान को 200 रुपए की मासिक किस्त देनी होगी। इस योजना में तिमाही या छमाही किस्त देने का भी प्रावधान है। उन्होने बताया कि किसान के योगदान के बराबर ही सरकार भी अपनी ओर से योगदान देगी। उन्होंने इस योजना की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसान की 60 वर्ष की आयु के बाद मृत्यु हो जाती है, तो पति या पत्नी को पारिवारिक पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत यानी 1,500 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी। इस योजना में जो किसान किसी प्रकार की पेंशन ले रहे है या अन्य किसी प्रकार की पेंशन से जुड़े हुए है। वह यह योजना के लिए पात्र नही है। इस शिविर में सौ किसानों के अतिरिक्त पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे।
.