मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एक सितम्बर से
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर बीएलओ. एप्प के माध्यम से प्रत्येक मतदाता की प्रिविष्टियो की जांच-पडताल करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कोई भी नागरिक भारतीय पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार/राशन कार्ड/सरकारी/अर्ध-सरकारी पहचान पत्र/बैंक पासबुक/ किसान पहचान पत्र की प्रति सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम.) कार्यालय में जमा करवा कर मतदाता सूची में विद्यमान विंसगतियों को ठीक करवा सकता है। और ये भी बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान नागरिक स्वंय भी मतदाता हेल्पलाइन मोबाईल एप्प/एनवीएसपी. पोर्टल/ लोकमित्र केन्द्र पर जाकर प्रविष्टियों को सत्यापित कर सकता है।
जिला के सभी बूथ लेवल अधिकारी 1 सितम्बर को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे तथा बीएलओ. मोबाईल एप्प के माध्यम से मतदाताओं के नामों की प्रविष्टियों को सत्यापित करेंगें। उन्होने बताया कि सभी विभागों, जिनके भवनों में मतदान केन्द्र स्थापित हैं, को 1 सितम्बर को कार्यालय/पाठशाला खुली रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना विवरण जैसे फोटो, पता व जन्म तिथि जरूर दर्ज़ करवाए । उन्होने सभी राजनैतिक दलों/पंचायत प्रतिनिधियों/महिला/युवक मण्डलों से भी आग्रह किया कि इस कार्यक्रम की जानकारी समस्त मतदाताओं तक पहुंचाने में अपना सहयोग दें।