बिलासपुर में ट्रैफिक जाम से निबटने को विशेष मुहीम
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बिलासपुर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 तथा साथ लगते कुछ अन्य राज्य मार्ग पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने का ऐलान किया है। एसपी साक्षी वर्मा द्वारा तैयार किए गए खाके के अनुसार कैंचीमोड़ से लेकर सलापड़ पुल तक नेशनल हाईवे को छह बीटस में बांटा गया है तथा इसमें पुलिस विभाग के कर्मचारी मोटर साइकिलों पर सदा तैयार रहेंगे। यदि किसी भी वजह से सड़क बाधित होती है या जाम की समस्या उत्पन्न होती है तो सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचेगे तथा समस्या का निदान करेंगे। ऐसे में यातायात में फंसे लोगों को कुछ ही क्षणों में राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इसी मार्ग में विभिन्न जगह पर स्थानीय फोन नंबरों का डिस्पले ,बोर्डों के माध्यम से किया जाएगा। जिससे पर्यटक या अन्य बाहरी राज्यों से आने वाले लोग भी सड़क की समस्या को तुरंत पुलिस विभाग के नियंत्रण कक्ष तक पहुंचा सकेंगे। और गरामोड़ा से सलापड़ तक बीटस के हिसाब से पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इन बीटस में नौणी से ब्रम्हपुखर,सलापड़ से घागस, घागस से नौणी, नौणी से कल्लर, कल्लर से गंभर और गंभर से कैंची मोड़ शामिल है। नौणी से लेकर कल्लर तक दुर्घटनाओं के मामले में यह मार्ग संवेदनशील है। लिहाजा यहां पर विभाग का विशेष फोक्स रहेगा। मौके पर पुलिस कर्मी त्वरित प्रभाव से पहुंचे, इसके लिए विभाग की ओर से नई मोटर साईकिल खरीदी जाएंगी।
.
.