सोलन तथा कसौली निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम प्रथम सितंबर से
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला की 53-सोलन (अनूसूचित जाति) तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ प्रथम सितंबर, 2019 से से 30 सितंबर 2019 तक चलाया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी।
उन्होंन कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2020 तक मतदाता सूची एवं पंजीकरण में सुधार लाना तथा सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ना है। उन्होंने कहा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र प्रथम सितंबर, 2019 को खुले रहेंगे इस दिन सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ का शुभारम्भ करेंगे।
उन्होंने कहा कि इन 30 दिनों कि अवधि में बूथ स्तर के अधिकारी अपने मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं से संबंधित प्रविष्टियों का सत्यापन करने के साथ-साथ अपात्र मतदाताओं का अपमार्जन, छूटे हुए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण तथा भावी मतदाताओं के सम्बन्ध में भी जानकारी एकत्र करेंगे।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने सभी नागरिकों तथा पंजीकृत मतदाताओं से आग्रह किया जाता है कि इस कार्यक्रम के दौरान संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, राशन कार्ड, सरकारी या अर्ध सरकारी कर्मचारियों का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र की छाया प्रति उपलब्ध करवाएं ताकि बूथ स्तर के अधिकारी सभी मतदाताओं का सत्यापन करना सुनिश्चित कर सकें।
मतदाता निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी) कार्यालय में जाकर भी उपरोक्त दस्तावेजों को जमा करवा कर मतदाता सूची में विद्यमान अपनी तथा अपने परिवार की जानकारी सत्यापित कर सकता है।