पंजाबी महासभा सोलन ने बैठक का किया आयोजन
( words)
पंजाबी महासभा सोलन ने बैठक का आयोजन किया I संस्था के अध्यक्ष विजय पूरी ने बैठक की अध्यक्षता की I इस मौके पर संस्था द्वारा निकट भविष्य में आयोजित किए जाने वाले समाजिक कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई | वहीँ संस्था के विस्तार के लिए कई नए सदस्यों को संस्था के साथ जोड़ा गया I नए सदस्यों में ग्रीन हिल्स इंजिनीयरिंग कॉलेज के चेयरमैन किरपाल सिंह पसरीचा ,डा अशोक हांडा,रमिंदर बावा,अनिल बाली,इंदु साहनी,राजेश स्तेजा,गौरव साहनी और अमित आनंद को पुष्प कर संस्था में शामिल किया गया I सभी नए सदस्यों ने संस्था का सदस्य बनने पर ख़ुशी जताई और आश्वासन दिया कि वह भविष्य में संस्था द्वारा समाज की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे I
इस मौके पर संस्था के चेयरमैन मनोज साहनी,महासचिव विकास जेठी,भरत साहनी,अमन सेठी,विक्रम बेदी,जतिन साहनी,शोभित बहल कमल विग,जय नंदा,शोभित बहल,गगन सूरी,अनुज सूरी,कीर्ति कौशल और नितिन भसीन मौके पर मौजूद रहे | .