बी एल पब्लिक स्कूल कुनिहार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
बी एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार में बड़ी धूमधाम से छोटे बच्चो का 24वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया I अमर सिंह ठाकुर निर्देशक HPMC ने इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की I इस मौके पर सोनिया ठाकुर मेम्बर महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश, सुनीता ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट, कौशल्या कँवर अध्यक्ष सम्भव समिति कुनिहार विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकित की I
मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने सर्वप्रथम अतिथि महोदय का भव्य स्वागत किया, और कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई I उसके बाद एन एस एस की छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया I नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया I इसमें मुख्य रूप से हिमाचल दर्शन, देश भक्ति, हिमाचली नाटी, नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहे I स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया और समृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया I मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय को इस वार्षिक समरोह के लिए बधाई दी और कहा की ये शिक्षण संस्थान एक मंदिर है I उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों को शुभकामनाये दी व उज्जवल भविष्य की कामना की I
मुख्यातिथि ने नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छात्रों को, पिछले सत्र में A ग्रेड प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को और सांकृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया I कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य पदम् नाभम ,मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने मुख्यातिथि ,विशिष्ट अतिथियों, सभी अभिभावकों का इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया I इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य किरण जोशी, पीटीए अध्यक्ष रंत्तन तंवर, जय पाल, पीटीए सदस्य रंजना , भीमा, तेग राम, कनिष्ट अभियन्ता बिजली विभाग विकास ठाकुर, प्रोफ़ेसर नूतन कँवर, प्रतिभा कँवर, विद्यालय मुख्य सलाहकार रोशन लाल, अमर सिंह परिहार, हंस राज ठाकुर, सुरेश जोशी, राजेंद्र जोशी ,ओम प्रकाश भारद्वाज ,विद्यालय का समस्त अध्यापक वर्ग व् सभी बच्चे मौजूद रहे I