प्रथम सितंबर को खुले रहेंगे सभी मतदान केन्द्र

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सोलन जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 50-अर्की,51-नालागढ़,52-दून,53-सोलन (अनूसूचित जाति) तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र प्रथम सितंबर को खुले रहेंगे। यह जानकारी आज यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ (ईवीपी) के दृष्टिगत लिया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम सितंबर, 2019 से 30 सितंबर 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विवेक चंदेल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शत-प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने में मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित बनाना है। कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020 तक मतदाता सूची एवं पंजीकरण में सुधार लाना तथा सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ना और मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के त्रुटि को सही करना है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जिला के पांचों निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रथम सितंबर, 2019 को खुले रहेंगे। इस दिन सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ के तहत मतदाताओं की सहायता करेंगे। विवेक चंदेल ने कहा कि मतदाता नैशनल वोटर्ज सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) पर ऑनलाइन अपने वोट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने एनवीएसपी का मोबाइल वर्जन ऐप भी आरंभ किया है। विवेक चंदेल ने आग्रह किया कि सभी इस मोबाइल वर्जन को ऑनलाइन डाउनलोड करें और इसका लाभ उठाएं। उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के लिए ऐप के माध्यम से अपने कार्यालय तथा अपने परिवार के सदस्यों की मतदाता सूची का सत्यापन करें ताकि कार्यक्रम के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल किया जा सके।कार्यक्रम के तहत,संबंधित बूथ स्तर के अधिकारी द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। प्रथम जनवरी,2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलत किए जाने के लिए पत्र -6 भरा जाएगा। जो मतदाता, मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है उन्हें भी मतदाता सूची में पंजीकृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस अवधि में मतदाता सूची की अन्य त्रुटियों को दूर किया जाएगा एवं आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। विवेक चंदेल ने सभी नागरिकों तथा पंजीकृत मतदाताओं से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम के दौरान संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को अपना भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, राशन कार्ड, सरकारी या अर्ध सरकारी कर्मचारियों का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र की छाया प्रति उपलब्ध करवाएं ताकि बूथ स्तर के अधिकारी सभी मतदाताओं का सत्यापन करना सुनिश्चित कर सकें। मतदाता, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी) कार्यालय में जाकर भी उपरोक्त दस्तावेजों को जमा करवा कर मतदाता सूची में विद्यमान अपनी तथा अपने परिवार की जानकारी सत्यापित कर सकता है।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मनोज चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा, खंड विकास अधिकारी सोलन ललित दुल्टा, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।