ईवीपी की सफलता के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग का आग्रह
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रथम सितंबर, 2019 से 30 सितंबर 2019 तक कार्यान्वित किए जा रहे ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ (ईवीपी) के संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल की अध्यक्षता में जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे 1 से 30 सितंबर तक इस संबंध में लोगों को जागरूक करें ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूचियां तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों एवं आमजन के सहयोग से जिला प्रशासन इस कार्य को पूर्ण रूप से निश्चित समय में पूरा करेगा। इस अवसर पर भाजपा के चंद्रकांत शर्मा, कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।