प्रचार वाहन करेगा लोगों को जनमंच के बारे में जागरूक
सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम जनमंच का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को सरकारी दफतरों के चक्कर न लगाने पडें इसके लिए सरकार और प्रशासन के द्वारा लोगों के घर पर पंहुचकर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुन रही है तथा उनका निवारण कर रही है। यह बात एडीएम विनय धीमान ने कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन चिन्हित पंचायतों में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगा,तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी करेगा। विनय धीमान ने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि प्री-जनमंच शिविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करके प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाएं।