दसवे विशाल गणेश उत्सव की तैयारियां, दिखा लोगों का उत्साह
बिलासपुर के घुमारवी मे हर साल की भांति मनाया जाने वाला गणेश उत्सव 2 तारीख को मूर्ति की स्थापना के साथ ही शुरू होगा। इस बार यह विशाल गणेश उत्सव अपना दसवा वार्षिक उत्सव मनाएगा। घुमारवी बस स्टैंड, सैनिक विश्राम गृह के साथ ही यह उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव को लेकर इस बार भी भक्तो का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह गणेश उत्सव सभी लोगो के सहयोग से मनाया जाता है। इस उत्सव को ऊं साईं ज्यूलर्ज के मालिक विशाल सोनी के द्वारा लोगो की सहायता के साथ मनाया जाता है।
जानकारी देते हुए विशाल सोनी ने बताया कि गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर लोगो से चर्चा की गई तो हर कोई अपनी इच्छा अनुसार,कोई टैंट का खर्चा दे रहा है ,कोई भण्डारे मे सहयोग करेगा ,तो कोई बैंड बाजे का खर्चा दे रहा है।
इस बार उत्सव की खास बात यह रहेगी कि बैंड पार्टी मुम्बई से आएगी। जो नृत्य का प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग्ध करेगी। उत्सव मे सुबह और शाम प्रतिदिन आरती व भजन कीर्तन किए जाएंगे तथा 7 तारीख को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा ,तथा मूर्ति विसर्जन 10 तारीख को किया जाएगा। 10 तारीख को शोभा यात्रा घुमारवीं से भगेड़,कंदरौ,चांदपुर से होते हुए लुहणू मैदान तक जाएगी और तत्पशचात विसर्जन किया जाएगा।