सोलन व जगातखाना की टीमें हॉकी के फाइनल में
शनिवार को कुनिहार में आरम्भ हुई जिला स्तरीय अंडर 19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में पहले दिन हॉकी के मुकाबले हुए जिसमे पहला मुकाबला सोलन व धर्मपुर के मध्य खेला गया। इसमें सोलन ने धर्मपुर को 2 - 0 से हराया। दूसरे मुकाबले में कुनिहार स्कूल (छात्रा) को कसौली ने 4- 0 से मात दी। तीसरा मुकाबला छात्र स्कूल कुनिहार व कण्डाघाट स्कूल की टीमो के मध्य खेला गया इस रोमांचक मैच में कण्डाघाट की टीम ने बाजी मारी व 3- 0 से इस मुकाबले को जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल जगातखाना व कसौली के मध्य हुआ। इस शानदार मुलाबले में जगातखाना की टीम ने कसौली को 4 - 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल सोलन व कण्डाघाट के मध्य खेला गया जिसमे सोलन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कण्डाघाट की टीम को 6 -0 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।