पंचायत समिति कुनिहार की बैठक में गूंजा विधायकों के वेतन वृद्वि का मामला

- बीडीसी सदस्य राकेश कुमार ने कहा विधायकों के वेतन वृद्धि से प्रदेश पर पड़ रहा आर्थिक बोझ
कुनिहार-विकास खण्ड कुनिहार के समिति सभागार में पंचायत समिति कुनिहार की विशेष बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रेम चन्द चोपड़ा ने की। वहीँ बैठक में बीडीओ कुनिहार विवेक पॉल विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में गत बैठक की आय व्यय की अभिपुष्टि की। इसके साथ ही बैठक में लोक निर्माण विभाग,सिंचाई एवम जन स्वास्थ्य विभाग,वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित मदों पर विचार विमर्श किया गया। इनमे से लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित अधिकतर मदों पर कार्य होने से उन्हें बन्द कर दिया गया। इसके साथ ही बैठक में पंचायत समिति सदस्य जमना दास ने सरकारी व निजी हेंडपप्प को न लगवाने के लिए अपने सुझाव दिया वही उन्होंने समिति की तरफ से प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि निजी व सरकारी हैडपम्प व ट्यूवेल लगाने से प्राकृतिक जल स्त्रोत सुख रहे है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में हेंडपप्प लगाने से मालिक पानी को बेच रहे है, जो कि सरासर गलत है। समिति सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मंत्रियों व विधायकों का वेतन बढ़ाया जाना प्रदेश की जनता पर बोझ है। उन्होंने कहा कि सरकार विधायकों के वेतन-भते बढ़ाने के बजाय जनहित के लिए कोई कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उस पर यह राशि खर्च करे, ताकि आम लोगों को कुछ फायदा हो सके। इसको लेकर समिति प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजे। राकेश कुमार के इस प्रस्ताव का अन्य सदस्यों ने भी पुरजोर समर्थन किया । बैठक में पथ परिवहन निगम के अधिकारी नदारद रहे जिसको लेकर समिति सदस्यों ने रोष व्यक्त किया ।
इस मौके उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,पंचायत इंस्पेक्टर रतन कुमार,पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार,हीरा पाल,जगदीश ठाकुर,सुरेश कुमार,पवन,बिमला ठाकुर,नीलम रघुवंशी,सावित्री देवी,जमना दास, हीरालाल,सतु देवी,बिमला वर्मा,हरीश कुमार, कांता वर्धन सहित पदाधिकारी मौजूद रहे ।