आईटीआई दाड़लाघाट ने दावटी गांव में किया स्पोर्ट कैम्प का आयोजन
अंबुजा सीमेन्ट फाउंडेशन प्राईवट आईटीआई दाड़लाघाट ने दावटी गांव में एक स्पोर्ट कैम्प का आयोजन किया। इसमें सिलाई मशीन की जानी मानी कम्पनी सिंगर के मैकेनिक्स ने आकर गांव के लोगो की खराब पड़ी मशीनों को निःशुल्क ठीक किया।साथ ही संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मनीष कुमार के निर्देशन में गांव के लोगों की खराब पड़ी मशीनों को भी ठीक किया।इस कैम्प के दौरान पंचायत प्रधान दावटी रीता देवी,महिला मण्डल प्रधान निशा देवी,महिला मण्डल सचिव गीता देवी एवं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की प्रधान प्रेमलता उपस्थित रहे।इस कैम्प से गांव के लगभग 53 परिवार लाभान्वित हुए।इस कैम्प की महता को देखते हुए पंचायत प्रधान रीता देवी ने कहा कि इस तरह के कैम्प का आयोजन इस पंचायत के दूसरे वार्ड में भी किया जाए ताकि लोगों को अधिकत फायदा मिल सके।इस कैम्प में दलीप शर्मा,चन्द्रकान्ता एवं मोनिका चन्देल ने संस्थान में चल रहे विभिन्न व्यवसायों की जानकारी स्थानीय लोगो को दी।