ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में महिला ग्राम सभा की बैठक का आयोजन
( words)
अर्की उपमंडल ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में महिला ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वार्ड पंच रीता वर्मा ने की। इस बैठक में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला मंडल रनोह खालसा, मनलोग, कोटला, हनुमान बड़ोग के सदस्यों की समस्याएं अध्यक्ष के माध्यम से पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह कंवर के समक्ष रखी गई। पंचायत प्रधान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के युवा भांग,चिट्टा की और आकर्षित हो रहे हैं जो उनके लिए जानलेवा है, उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि गांव में युवा शक्ति को नशे से दूर रखें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं जैसे जल संरक्षण, सफाई योजना, व स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की।