अपनी गायकी से लोंगों के दिलों में जगह बना रही है सीमा शुक्ला

दाड़लाघाट क्षेत्र के अन्तर्गत कोठी गांव की रहने वाली सीमा शुक्ला अपनी गायकी से पूरे प्रदेश में संगीत को नया रूप देकर,एक अलग पहचान बना रही है। सीमा शुक्ला द्वारा फिल्मांकित वीडियो एल्बम जन्माष्टमी के पावन दिवस पर "जय गोविंदा जय गोपाला" के नाम से रिलीज हुई, जो संगीत तथा भजन प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस एल्बम में सीमा शुक्ला ने मधुर संगीत तथा मनमोहक अभिनय द्वारा अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया है। शुक्ला एक निजी विद्यालय में अध्यापिका है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने स्कूल समय से ही छोटी मोटी गायिकी शुरू की थी, लेकिन लोगों द्वारा निरंतर प्रोत्साहन मिलने एवं अथाह स्नेह मिलने के कारण उन्होंने अपनी गायकी जारी रखी और धीरे-धीरे यह क्रम छोटे मंच से बदलकर बड़े मंचों में परिवर्तित हो गया। जैसे-जैसे श्रोताओं का प्यार मिलता गया वैसे-वैसे उनकी गायकी में भी निखार आता गया। धीरे-धीरे बड़े मंचों पर उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा का जादू बिखेरा। ऐसी के चलते शुक्ला को राज्यस्तरीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया। जो इस क्षेत्र के लिए एक गर्व की बात है। सीमा शुक्ला ने भैरवी स्टूडियो बिलासपुर म्युजिकल डायरेक्टर परमजीत पम्मी तथा इस फिल्म को शूट करने वाले लाघु एस कुमार, सुरेश वर्मा, राकेश शुक्ला तथा अन्य सभी मार्ग दर्शकों का धन्यवाद किया है। सीमा शुक्ला सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है। उन्होंने अपने संदेश में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया है तथा लोगों को बेटा और बेटी में अंतर न करने की गुजारिश की है।