तेज बरसात और धुंध के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के किए दर्शन
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार सुबह से ही तेज बरसात और धुंध के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए। गहरी धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर माता के दर्शन किए। हालांकि बरसात के बावजूद दोपहर की आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ तीन नंबर सेक्टर तक पहुंच गई और होमगार्ड के जवानों ने छोटे-छोटे जत्थों में श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा। इस दौरान व्यवस्था बनी रही और श्रद्धालुओं ने आराम से लाइन में मां के दर्शन किए। माता की प्राचीन गुफा में भी श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।