लावारिस कुत्तों के कारण शहरवासी दहशत में जीने को मजबूर
( words)

हिमाचल प्रदेश जिला सोलन में दिन प्रतिदिन कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इस की वजह से शहर के लोग दहशत में जीने को मजबूर है। सोलन शहर में मॉलरोड, बायपास, चम्बाघाट, कथेड,जोवणाजी, रोड सहित अन्य स्थानों पर घूम रहे लावारिस कुत्तों के कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें पहले भी इन कुत्तों के कारण बच्चे व काफी लोग इन कुत्तों का शिकार बन चुके हैं। वही नगर परिषद द्वारा कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने की मुहीम विफल नज़र आ रही है। कुछ समय पहले नगरपरिषद ने लावारिस कुत्तों की नसबंदी की मुहीम चलाई थी, जिसका कोई खास परिणाम सोलन शहर में दिखाई नहीं दे रहा।