गहरी खाई में गिरी पिकअप- एक की मौत, एक घायल
( words)
हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे के मुताबिक़ एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी, जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा आनी लुहरी मार्ग पर निमला के समीप हुआ जहां 500 मीटर खाई में एक पिकअप गाड़ी जा गिरी जिसमें 2 लोग सवार थे। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद लोगों और प्रशासन के रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल को इलाज के लिए आनी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।