धार्मिक उत्सव संस्कृति के प्रचार एवं आस्था के प्रतीक-डॉ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सभी प्रदेशवासियों एवं जिला वासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखद जीवन एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। डॉ. सैजल गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश में मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों के आयोजन के पीछे जहां धार्मिक आस्था है वहीं इनके वैज्ञानिक कारण भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे विभिन्न त्यौहार जहां आपसी मेलजोल का साधन हैं, वहीं इनके माध्यम से सनातन संस्कृति सदैव पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को अधिमान देती रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि गणेश चतुर्थी को सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रवाद का साधन बनाने का श्रेय प्रख्यात राष्ट्रवादी एवं स्वतन्त्रता सेनानी बाल गंगांधर तिलक को जाता है। उन्होंने कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने न केवल गणेश चतुर्थी को समूचे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनाया अपितु इसके माध्यम से उन्होंने देश की धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के व्यापक आयोजन के पीछे बाल गंगाधर तिलक का उद्देश्य राष्ट्रवाद की भावना को प्रखर करना था। उन्होंने कहा कि आज भी हम सबको राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने और धार्मिक आस्था को तार्किक एवं वैज्ञानिक आधार पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजनों के प्रचार-प्रसार पर बल देना होगा।
डॉ. सैजल ने कहा कि हालांकि विश्व में भारतीय संस्कृति में स्थापित अनेक देवी-देवताओं को कातुहल से देखा जाता है किन्तु हमारे सभी देवी-देवता वैज्ञानिक आधार लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देवी-देवताओं की शारीरिक बनावट एवं रचना के पीछे गहन धार्मिक एवं दार्शनिक कारण हैं। संसार को ज्ञान की ज्योति दिखाने वाले वेद एवं उपनिषद इस संबंध में ठोस व्याख्या करते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि सभी समय निकालकर भारतीय संस्कृति के ध्वजावाहक वेद एवं उपनिषदों की ज्ञानमयी धारा से अवश्य लाभान्वित होने का प्रयास करें। उन्होंने आग्रह किया कि भारतीय संस्कृति के प्रतीक चिन्हों को पूरी आस्था के साथ जन-जन तक पहुंचाएं ताकि पूरा विश्व हमारी संस्कृति की वैज्ञानिक एवं तार्किक आस्था से लाभ उठा सके। सहकारिता मंत्री ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा का शुभारंभ भी किया।
बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप, नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद, पार्षद मुकेश वर्मा, अन्य पार्षद, जिला भाजपा के महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र सिंह मेहता, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद, व्यापार मंडल सोलन के सचिव मनोज गुप्ता, मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन मल्होत्रा, सचिव देवकी नंदन गुप्ता, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में भक्तजन इस अवसर पर उपस्थित थे।