शिव महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन उमड़ी भक्तों की भीड़
प्राचीन शिवमंदिर दाड़लाघाट में शिव महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन आचार्य भगत राम नड्डा ने कहा कि शिव पुराण का श्रवण करने से मनुष्य जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। जीवन में एक बार व्यक्ति को शिवपुराण का श्रवण करना और करवाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति प्रेम, ज्ञानमय जीवन चाहता है तथा भगवान की भक्ति करने तथा कथा सुनने से इन तीनों चीजों को मानव प्राप्त कर सकता है। कथा सुनने से निष्काम कर्म करने की प्रेरणा तथा जीवन जीने की कला आती है। शिवलिंग का गोल होने का अर्थ समझाते हुए भगत राम नड्डा ने कहा कि गोल वस्तु का कोई अंत नहीं होता। तभी तो पृथ्वी गोल है और शिवलिंग भी गोल है। छोटा हमेशा बड़े को अपनी तरफ आकर्षित करता है। वहीं बाबा महन्त जयदेव गिरी महाराज ने बताया कि शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं और उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि शिव पुराण कथा में आए और अपने जीवन को पुण्य के भागी बनाएं।