सोलन के लोगो ने पंजाब के बाढ़पीड़ितों के लिए भेजी राहतसामग्री
मुश्किल व जरुरत के समय में एक दूसरे की मदद करना ही सबसे अच्छा कर्म है इस बात को सार्थक करते हुए गुरुद्वारा साहिब सपरून व सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी के सदस्यों ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहतसामग्री भरकर एक पिकअप भेजी। विशेष बात इसमें यह रही की जो राहत सामग्री भेजी गई वो सारी सोलन के लोगों द्वारा दी गई थी। गौरतलब है की सपरून गुरुद्वारा साहिब के सदस्य अमरप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया में बाढ़ पीड़ित लोगो की मदद के लिए सहयोग की अपील की थी। जिसको लेकर सोलन की जनता ने गुरुद्वारा साहिब सपरून में बाढ़पीड़ितों के लिए सामान देना शुरू किया जिसमें राशन ,कपडे ,जूते ,कम्बल आदिशामिल थे। सपरून गुरुद्वारा साहिब से यह सारी रहत सामग्री इकठ्ठा करके बाबा लखबीर सिंह के पास फगवाड़ा भेजी गई जहां से फिरोजपुर में बाढ़ वाले इलके में सामग्री को वितरित किया गया। सपरून गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने राहत सामग्री देने वाले सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद किया है।