मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल के छात्रों को दी जानकारी
अर्की पुलिस थाना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल के छात्रों को नशे से होने वाली हानियों के साथ-साथ नए वाहन अधिनियम व साईबर क्राईम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा एक धीमा जहर है और इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के नशे को पहली बार में ही न कहें। नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा करने वाले व्यक्ति का समाज में कोई आदर नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने नए मोटर वाहन अधिनियम के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देश में होने वाली सड़क दुर्घंटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने छात्रों को साईबर क्राईम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने ऐटीएम कार्ड का पिन नंबर व अन्य गोपनीय जानकारियां न दें। यदि कोई व्यक्ति आपको फोन कर के आपके बैंक खाते की जानकारी पूछता है तो उसके झांसे में आकर अपने खाते के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी न दें । इस अवसर पर लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।