कल्लर और छडोल पंचायत में आयोजित हुआ प्री जनमंच कार्यक्रम
ग्राम पंचायत कल्लर व ग्राम पंचायत छडोल में आयोजित प्री-जनमंच शिविर की जानकारी देते हुए तहसीलदार जयगोपाल ने बताया कि अभी तक कुल 166 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें ग्राम पंचायत कल्लर से 56 आवेदन पत्र विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त हुए तथा मौके पर 5 इंतकाल, 2 बेरोजगारी, 9 आय, 2 जाति प्रमाण पत्र व 12 आधार कार्ड बनाए गए और ग्राम पंचायत छडोल से 110 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा मौके पर 8 हिमाचली, 10 आय, 1 जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड 7, 13 बेरोजगारी प्रमाण पत्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा मौके पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाकर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने निर्धारित सात पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि वह 5 सितम्बर तक अपने पंचायत सचिव के पास अपनी समस्याओं और शिकायतों के आवेदन देना सुनिश्चित करें। शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार से लिया जा सकता है की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।