युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में अब मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवासों का करेगी घेराव
हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आवासों का घेराव करेगी और धरना प्रदर्शन भी करेगी। यह बात युवा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी जगदेव गागा ने बुधवार श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, उनके साथ इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर कांग्रेस महासचिव हरीश गौतम भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को और तेज करेगी क्योंकि प्रदेश सरकार ने जो चुनावों में वायदे किए थे ,उस पर खरे नहीं उतरे हैं। जहां पर उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी वहीं पर आज बेरोजगारओं की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत लोगों से वोट लिए थे लेकिन आज प्रदेश में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में सेब उत्पादन मुख्य व्यवसाय है और प्रदेश की सड़कों के भी खस्ताहाल है जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार के समय में घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं जबकि विकास के कार्य ठप पड़ गए हैं। अब युवा कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है और युवा अपना अभियान जारी रखेगी। उन्होंने प्रदेश के मख्यमंत्री ज्ञापन सौंपा है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले समय में मंत्रियों के और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा ताकि युवाओं को न्याय मिल सके और प्रदेश की जनता का विकास हो सके।