हिमाचल में हाई अलर्ट: शिमला समेत कई जिलों में होगी भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई को आसमान से आफत बरस सकती है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। 9 जुलाई को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है।प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। लगातार हो रही बारिश से हिमाचल के नदी-नाले उफान पर हैं। ब्यास और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। 8 जुलाई को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है प्रदेश के मध्यपर्वतीय और मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। ऐसे में लोगों के लिए प्रशासन की ओर से एडवाज़री भी जारी की गई है। इसके अनुसार बारिश के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सावधानी बर्तने की जरूरत है।शिमला और प्रदेश के अन्य जिलों में बीते तीन दिन से रूकरूक कर बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार प्रदेश में हो रही बारिश से बढ़े हुए तापमान से लोगों को राहत मिली है। रविवार को सोलन के कसौली में 33 एमएम, रेणुका जी में 54 एमएम, नाहन में 49 एमएम, बैजनाथ में 36 एमएम, पालमपुर में 31 एमएम और शिमला में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई।वहीँ प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 64.5 से 115.5 mm तक बारिश हो सकती है।। इसका असर प्रदेश के 9 जिलों में ज्यादा देखने को मिलेगा। प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस कारण प्रदेश के तापमान में भी कमी आएगी।