बिलासपुर में चलाया जाएगा युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान
बिलासपुर युवा कांग्रेस की बैठक वीरवार को परिधि गृह बिलासपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला में युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाएगा। बैठक के पश्चात युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल से मिला और उनके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। आज के समय केंद्र की भाजपा सरकार देश मे अराजकता का मौहाल पैदा कर रही है। आशीष ठाकुर ने कहा कि आज केंद्र सरकार जितनी भी सरकारी संस्थाएं हैं उनका दुरुपयोग कर रही है। ज्ञापन के माध्यम से बिलासपुर युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि वो खुद ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करें।वहीं प्रदेश में जितनी भी सरकारी संस्थाएं हैं उन्हें आदेश जारी करें कि निष्पक्षता के साथ हर मामले में कार्यवाही करें। आशीष ठाकुर ने चेताया कि अगर केंद्र सरकार का कांग्रेस नेतायों के लिए यही रवैया रहा तो युवा कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतकर धरना प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव रवि ठाकुर,सुधीर सुमन,लोकसभा सचिव वीरेंद्र संधू,पंकज राणा,अध्यक्ष सदर गौरव शर्मा,अध्यक्ष घुमारवीं सचिन चन्देल,अध्यक्ष जुखाला कुलदीप भड़ोल,महासचिव अनुपम वर्मा,अधिवक्ता अनुराग पण्डित,सक्षम ठाकुर,सर्वेश उपमन्यु,नरेश कुमार,गौरव शर्मा,राजवीर,सचिन,प्रेम चौहान, अनु, विवेक, चेतन्य, मनीष, शिवांक,सार्थक,विशाल व अन्य युवाओं ने भाग लिया।